सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहा है। देख-रेख व व्यवस्था के आभाव में चिल्ड्रेन पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस उद्देश्य के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण हुआ था, उसके अनुरूप यह आज तक उपयोगी साबित नहीं हो सका है। इसे देखते हुए निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव बदहाल पड़े चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 04 जून के बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होते ही सबसे पहले चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। पार्क को बेहतर तरीके से सुसज्जित किया जाएगा। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार, हिट्टू कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे।
निर्मली : बदहाल पड़े चिल्ड्रेन पार्क का होगा जीर्णोद्धार, प्रखंड प्रमुख ने लिया जायजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं