सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नारायण सिंह महिला कॉलेज में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा यूथ को जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर स्वास्थ्य और विकसित समाज बनाने में युवाओं की भूमिका के विषय में भी बताया गया। साथ ही युवाओं से आह्वान किया गया कि इस कार्य में स्वेच्छा से श्रमदान करते हैं तो पिरामल फाउंडेशन के द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर एनएसएस के प्रभारी दिलीप कुमार सिंह एवं एकलाख अहमद, पिरामल फाउंडेशन से चंदन कुमार और विजय कुमार उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं