सुपौल। राजकीय प्लस टू हाईस्कूल वीरपुर में में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्कूली छात्राओं को को महावारी, सावधानियां एवं साफ सफाई के बारे में आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं के सहयोग से एएनएम तनु कुमारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से उच्च विद्यालय के सभी बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महावारी से जुड़ी भ्रांतियों, सावधानियों एवं साफ सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानचार्य डॉ तपेश्वर प्रसाद यादव, प्रभारी प्रधानाचार्य नमिता कुमारी, शिक्षिका अनुपम कुमारी, किरण कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि डॉ मनु कुमारी, प्रोग्राम लीडर जियाउद्दीन टीटू, चंदन कुमार, विजय कुमार गांधी फेलो, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।
वीरपुर : स्कूली छात्राओं को महावारी के बारे में किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं