सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत भवन के प्रांगण में बुधवार को मजदूर दिवस के अवसर पर कोसी मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार रोशन की अध्यक्षता में मजदूरों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मजदूर यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष श्री रोशन ने मजदूरों को एकजुट होने की अपील की। उन्होंने बैठक में कहा कि मजदूरों का शोषण करने, मजदूरों का अधिकार मजदूरों का पलायन करने, मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने, फोर लाइन, रेलवे लाइन कर निर्माण कंपनियों द्वारा स्थानीय मजदूरों का रोजगार नहीं देने, बड़े-बड़े कंपनी श्रम नियम कानून ताक पर रखकर किसी भी प्रकार का नियम पालन नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर सभी मजदूर को एकजुट होने की अपील की उन्होंने कहा कि जब तक मजदूर एकजुट नहीं होंगे तब तक उनके हाथ पर हकूक नहीं मिलेगा। बैठक में उन्होंने मजदूरों को 07 मई को अपना मताधिकार करने का अपील किया। बैठक में गगन पासवान, उमेश यादव, मिथिलेश यादव, फुलदेव प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार भारती, सीता देवी, दीपक पासवान, विकास राम सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे।
सरायगढ़-भपटियाही : जब तक मजदूर एकजुट नहीं होंगे, तब तक उनका हक और हकूक नहीं मिलेगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं