सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के बसखोरा गांव स्थित तिलयुगा नदी में डूबने से हुए लापता दोनों बच्चे का शव शनिवार की सुबह बरामद हुआ। बता दे कि शुक्रवार की दोपहर मृतक दोनों बच्चे व अन्य बच्चों के साथ उक्त नदी में नहाने गया था। जहां मृतक दोनों बच्चे गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार की शाम पहुंची। जहां एनडीआरएफ की टीम के द्वारा काफी खोजबीन के बाद शनिवार की सुबह नदी से ही कुछ मीटर की दूरी पर दोनों बच्चे का शव बरामद हुआ। मृतक बच्चे की पहचान मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत अंतर्गत हड़री वार्ड नंबर 11 निवासी हीरालाल कामत के 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और दूसरा छोटेलाल कामत के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई। वही घटना को लेकर परिजनों में चीख पुकार मची है।
मरौना : नदी में लापता दोनों बच्चों का मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं