सुपौल। शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को छातापुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात डहरिया वार्ड संख्या सात से गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराबी सदर थाना क्षेत्र के हरदी पूरब वार्ड सात निवासी उपेंद्र पासवान बताया जा रहा है। गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध अप्राथमिकी संख्या 14/24 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि रात्रिकाल में सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई और उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं