सुपौल। निर्मली थाना परिसर में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिया के अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार की निर्मली इकाई के द्वारा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एलईबी के निर्मली समन्वयक कुमार बी के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। श्री कुमार ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के साथ-साथ सामूहिक विकास संगठन निर्मली के सचिव सह एलआईबी के एक्टिव मेंबर शिवशंकर प्रसाद के जन्मदिन के मद्देनजर समूह के द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में थाना परिसर में हरियाली के मद्देनजर हरे-भरे पौध लगाए गए। बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। मौके पर सामाजिक विकास संगठन निर्मली के अध्यक्ष दीपक कुमार मंडल, उपसचिव मो सद्दाम सहित अन्य मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं