सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित ललित नारायण विश्रामालय में गुरुवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई। पार्टी के नेता बेचन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान शेखपुरा भाकपा के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के ऊपर हुए जानलेवा हमला पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। साथ ही बिहार सरकार से जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई। अंचल सचिव श्री पासवान ने कहा कि सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर इस प्रकार का हमला सरकार की विफलता है। जो राज्य में बिगड़ चुके विधि व्यवस्था के हालत को दर्शाता है। इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने तथा जिला सचिव श्री पांडेय पर हमला करने वाले अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करने करने की जरूरत है। बैठक में जगदेव यादव, मो अताबूल, मो मंगल, बेचन पासवान, फेकन खतवे, मोहन सिंह, सूर्यानंद पासवान, मो शोयेब, फुलेश्वर पासवान, जगदीश शर्मा, शंकर कुमार पासवान, मो वाउद्दीन, मो इरशाद आदि शामिल हुए।
छातापुर : भाकपा के जिला सचिव पर हुए जानलेवा हमला की निंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं