सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार को सफाई कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लगभग 80 सफाईकर्मी अपने-अपने बाल-बच्चे व महिलाओं के साथ नगर पंचायत निर्मली कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद सफाई कर्मियों ने वैकल्पिक रूप से काम कर रहे कर्मियों के साथ भी नोकझोंक की। इसके बाद सफाई कर्मी की भीड़ थाना के पास पहुंच गई। जहां निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के द्वारा भी सफाई कर्मियों को नियम के तहत काम करने व कानून को हाथ में नहीं लेने, सरकारी कामकाज में बाधा नहीं डालने सहित अन्य अपील की गई। इसके बाद पुनः सभी सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और सभी धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण निर्मली शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। शहर में गंदगी के अंबार को हटाने के लिए नगर प्रशासन की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत साफ-सफाई का काम शुरू करवाया गया। यहां तक कि नगर पंचायत निर्मली के ईओ शशिकांत व वार्ड पार्षदों ने भी हड़ताल के दौरान अन्य कर्मियों की मदद से शहर की सड़कों पर पड़े कूड़े-कचरे को हटवाने में जुट गए। इसी बीच हड़ताली कर्मियों ने वैकल्पिक व्यवस्था का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।
निर्मली : विभिन्न मांगों को लेकर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने जम कर किया हंगामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं