Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : एएनएम ट्रेनिंग स्‍कूल में बेहोश हुई छात्रा, इलाज के लिये अस्‍पताल में कराया गया भर्ती



सुपौल। एएनएम ट्रेनिंग स्कूल निर्मली में गुरुवार को एक प्रशिक्षु छात्रा अचानक बेहोश हो गई. ज‍िससे ट्रेनिंग स्कूल सह छात्रावास में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी बीच अन्य प्रशिक्षु छात्राओं की मदद से बेहोशी की हालत में छात्रा को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ आरपी पासवान ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग स्कूल एंड हॉस्टल निर्मली से एक छात्रा को इलाज के लिए लाया गया है. प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. छात्रा के बेहोश होने के बाद एएनएम ट्रेनिंग स्कूल एंड हॉस्टल में स्वच्छ पेयजलापूर्ति की सुविधा नहीं होने का भी छात्राओं ने आरोप लगाया है. प्रशिक्षु छात्राओं का कहना है कि स्कूल एंड हॉस्टल परिसर में आयरन व आर्सेनिक रहित पानी पीने को छात्राएं विवश हैं. यहां पिछले 2-3 साल से शुद्ध पेयजल के लिए आरओ तक की व्यवस्था नहीं है. कुछ छात्राएं व कर्मी बाहर से पीने योग्य पानी खरीद कर मंगवाते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं