सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित मध्य विद्यालय इस्लामपुर उर्दू परिसर में घुसकर रात के समय अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव मचाया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान किरण कुमारी ने थाना को दिये आवेदन में बताया कि रात के समय अज्ञात लोगों के द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर कार्यालय गेट के समीप व अन्य जगह शौच कर दिया जाता है। इतना ही नहीं शौच को कार्यालय व बंद कमरे में लटके ताला पर भी लगा दिया जाता है। बताया कि इस प्रकार की घटना पूर्व में भी कई बार किया जा चुका है। विद्यालय गांव से 100 मीटर के दूरी पर होने के कारण असामाजिक तत्व के द्वारा परिसर में किसी भी घटना को अंजाम दिया जाता है। विद्यालय परिसर में लगे नल, ट्यूब लाइट, ट्यूबेल, फूल की डाली आदि को बर्बाद कर दिया जाता है। दिवाल पर भी भद्दी-भद्दी कॉमेंट्स लिख दिया जाता है। अज्ञात उपद्रवी लोगों के द्वारा शाम होते ही विद्यालय का दिवारी कूद कर शराब ख़ौरी जैसे हरकत को अंजाम दिया जाता है। एचएम ने प्रशासन व विभाग से अविलंब कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्रतापगंज : स्कूल में घुस कर असामाजिक तत्वों द्वारा मचाया गया उपद्रव, कार्रवाई की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं