Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : शराब के साथ अगल-अलग जिला के तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल



सुपौल। वीरपुर पुलिस ने 15 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचगामा के प्लस टू हाई स्कूल के समीप निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में वहां के मुंशी और कर्मी मिलकर शराब का सेवन करते हैं। सूचना की पुष्टि करने के बाद एएसआई रणधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर चिन्हित स्थान के लिए भेजा गया। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो तीन व्यक्ति वहां दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति अपने सिर पर बोरी लिए हुए थे, जो पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिए। पुलिस को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। पकड़े गए व्यक्ति से जब भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसके बोरी में शराब है। सभी को वीरपुर थाना लाया गया। तलाशी के दौरान बोरी में नेपाल निर्मित 300 एमएल के ब्रिक्स रसियान फ्लेवर की 15 बोतल शराब पाई गई। पकड़े गए सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय राजकुमार, मुझफ्फरपुर जिला के रघुनाथपुर निवासी 28 वर्षीय बिगु कुमार और गया जिला के टैराखेरी निवासी 52 वर्षीय जयप्रकाश पासवान के रूप में की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं