सुपौल। किर्गिस्तान में बिहार सहित अन्य राज्यों के मजदूरों के साथ मारपीट की घटना का वीडीओ वायरल होते हीं प्रशासन ने सुध लेना प्रारंभ कर दिया है। किर्गिस्तान की घटना में प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 01 इस्लामपुर गांव निवासी मो रब्बान का 21 वर्षीय पुत्र मो इजरायल भी फंस गया है। इस बात की सूचना मिलते ही सीओ आशु रंजन बुधवार को इजरायल के परिजनों से मिल कर पूरी बातों की जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि खबर की जानकारी मिलते ही प्रशासन किर्गिस्तान में फंसे भारतीय मजदूरों को सुरक्षित लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इजरायल के परिजनों ने बताया कि 10 माह पूर्व इजरायल रोजी रोटी के लिए किर्गिस्तान गया था। जहां वह एक कपडे के कारखाने में सिलाई का काम कर रहा था। 13 मई को अचानक किसी कारणवश वहां का माहौल बिगड़ गया। बिहार सहित अन्य राज्यों के मजदूरों के साथ किर्गिस्तान के स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट भी की गई। जिससे कई मजदूर घायल भी हो गये हैं। मारपीट का एक वीडीओ भी वायरल भी हो गया है। बिगड़ते हालात को देख कर इजरायल जिस कंपनी में काम कर रहा था, उस कम्पनी ने बिहार सहित अन्य राज्यों के 11 मजदूरों को सुरक्षित रखने के लिए एक कमरे में बंद कर रखा है। उनको कंपनी की ओर से सुविधा भी दी जा रही थी।
लेकिन पुन: 18 मई को किर्गिस्तान में माहौल बिगड़ जाने से बंद मजदूरों में मानसिक तनाव बढ़ गया है। इजरायल ने पुन: तनाव बिगड़ने और देश वापसी कराने के लिए अपने पंसस के पति बौआ नांग को फोन कर गुहार लगाई है। सीओ ने बताया कि बातें संज्ञान में आते ही परिजनों से मिल कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं