सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डगमारा थाना स्थित राजपुर वार्ड नंबर 01 पुराना सलुईश गेट के समीप सड़क किनारे एक प्लास्टिक के बोरा में 120 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। इस बाबत डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि सलुईश गेट के समीप सड़क पर बोरा में बरामद नेपाली शराब 300 एमएल का है जो मामा श्री ब्रांड का है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं