सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श यूएचएस अभुआर का शुक्रवार को राज्य निरीक्षण समिति ने निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने सभी दस्तावेजों को भौतिक रूप से देखा और दस्तावेजों की सत्यता को सत्यापित किया। साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा निर्धारित शिक्षण परिणामों को प्राप्त करने के लिए किए गये प्रयासों की सराहना करते खुशी व्यक्त की।
बताते चलें कि पिछले शुक्रवार 24 मई को विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी ने विद्यालय कार्य की सराहना करते हुए बेहतर कार्य के लिये विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक (पीजीटी) को सम्मानित भी किया जो उस वक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद का निर्वहन कर रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं