सुपौल। छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार में शुक्रवार को सीता नवमी के अवसर पर शुक्रवार को बलुआ बाजार उग्रतारा न्यास समिति के सदस्य निवासी प्रमिल कुमार मिश्र व उनकी पत्नी ने पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश दिया। श्री मिश्र व उनकी धर्मपत्नी ने अपने आवास पर लगभग 25 से अधिक हरे भरे पौधे लगाये। इस बाबत श्री मिश्र ने बताया कि सीता नवमी के अवसर पर अपने आवास पर वृक्षारोपण किये हैं। बताया कि यह महज एक सुखद संयोग है कि सीता नवमी के पावन अवसर पर बलुआ बाजार में वृक्षारोपण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। पौधरोपण के दौरान बौआ पंडित, समाजसेवी पुलकित झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं