सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस दौरान कुल 18 कार्टून से 2120 बोतल कफ सिरप बरामद किया। हालांकि कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पटना से सिमराही आने वाली बस से कोडीन युक्त कफ सिरप आने वाला है। सूचना पर जैसे ही पुलिस सिमराही बाजार में पटना वाली बस स्टैंड के समीप पहुंची तो देखा कि सड़क किनारे लावारिश अवस्था में कुल 18 सीलबंद कार्टून रखा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने काफी देर तक कारोबारी का इंतजार भी किया, लेकिन जब उस कार्टून को रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने कार्टून को खोलकर देखा तो पाया कि कार्टून के अंदर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने विधिवत कागजी प्रक्रिया कर सभी 18 कार्टून को थाना लाया। जहां कार्टून के अंदर रखे बोतलों की गिनती किए जाने पर सभी 18 कार्टून से कुल 2120 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पुलिस कारोबारी के तलाश में जुट गई है। जल्द ही कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राघोपुर : लावारिस अवस्था में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, कारोबारी की तलाश में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं