- जदिया थाना क्षेत्र का कोरियापट्टी निवासी युवक छातापुर थाना क्षेत्र से हुआ था लापता
सुपौल। जिले की छातापुर पुलिस ने पांच माह से लापता युवक का शव डहरिया पंचायत से प्रवाहित मिरचैया नदी के चकला पलार से बरामद किया है। जेसीबी से तकरीबन नौ घंटे तक खुदाई के बाद लापता युवक के शव की बरामदगी हुई है। इस दौरान तपती धूप में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार, सीओ कुमार राकेश एवं छातापुर व त्रिवेणीगंज के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
दरअसल, जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र नीतीश कुमार छातापुर थाना क्षेत्र से 20 दिसंबर 2023 को लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर पिता द्वारा छातापुर थाने में अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज़ कराई गई थी। दिए आवेदन में पिता ने बताया था कि उनकी पत्नी छातापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका बेटा नीतीश खाना पहुंचाने के लिए जाया करता था। इसी दौरान 20 दिसंबर 2023 को अपराह्न तीन बजे उन्होंने अपने पुत्र नीतीश को 30 हजार रुपए देकर घर भेजा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचकर लापता हो गया। छातापुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान तो शुरू किया लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद कांड की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही थी। इस बीच वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
सघन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर लापता नीतीश के शव को छातापुर थाना क्षेत्र के चकला गांव स्थित मिरचैया धार के किनारे से बरामद किया गया। इस तरह पुलिस ने अपहरण की गुत्थी सुलझाने के साथ ही एक आरोपी को भी कब्जे में लिया है। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं