सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर श्रीपुर निवासी व्यवसायी मिथिलेश चौधरी का गत शुक्रवार की रात्रि संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद सोमवार को निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामैत और विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने मृतक के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। इस दौरान सांसद श्री कामैत ने कहा कि यह काफी दुःखद घटना है और दुख की उस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात कर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी। मौके पर पूर्व विधायक उदय गोईत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव, भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया, भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, शशि प्रसाद सिंह, गोपाल चांद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
राघोपुर : मोबाइल दुकानदार की संदेहास्पद मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिले जनप्रतिनिधि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं