Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : इलाज करावा कर लौट रहे मामा और भांजी की सड़क दुर्घटना में मौत



सुपौल। सिंहेश्वर-पिपरा सड़क मार्ग पर सिंहेश्वर थाना अंर्तगत बेरवाना वार्ड नंबर 08 स्थित मुस्लिम टोला के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार मामा- भांजी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मीरजावा वार्ड 12 निवासी शिवनारायण मेहता के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार मेहता एवं मृतक के भांजी प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सूरजापुर जयनगरा निवासी विकास कुमार मेहता के 07 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार मेहता अपनी भांजी सुप्रिया कुमारी का ईलाज कराने सोमवार को सहरसा गया था। सहरसा से ईलाज कराकर लौटने के दौरान सिंहेश्वर थाना अंर्तगत बेरवाना वार्ड नंबर 08 स्थित मुस्लिम टोला के समीप ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। इस घटना में मामा और भांजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मंगलवार की सुबह मृतक मामा और भांजी की शव मीरजावा गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के परिजनों के कारूणिक चित्कार से वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई। पत्नी वंदना कुमारी सहित माता ललिया देवी एवं पिता शिवनारायण मेहता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक संजय कुमार मेहता दो भाई एवं दो बहन है। मौत से गाँव व परिवार में मातम जैसा माहौल हैं। ग्रामीणों ने दोनों मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं