सुपौल। निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। पर्यवेक्षिका शांति पांडेय के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय से निकली गयी रैली प्रखंड मुख्यालय होते हुए गोल चौक, अस्पताल चौक आदि का भ्रमण कर पुन: अपने कार्यालय पहुंची। रैली में सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए वोट हमारा अनमोल-कभी न लेंगे इसका मोल, वोट करें वफादारी से-चयन करें समझदारी से, समय वोट के लिए निकालें-जिम्मेदारी कभी न टालें आदि नारे लगा मतदाताओं को जागरूक कर रही थी। पर्यवेक्षिका शांति पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कोषांग के सौजन्य से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में अपने वोट के महत्व को बताना और 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित करना है
प्रतापगंज : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं