सुपौल। मदर्स डे के मौके पर रविवार को सदर अस्पताल परिसर में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों व समाजसेवियों द्वारा 09 यूनिट रक्तदान किया गया। नप के मुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेट किया गया। कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे दूसरे की जिंदगी बच सकती है। श्री झा ने कहा कि पिछले दिनों एक पीड़ित के लिए ब्लड की आवश्यकता हुई तो ब्लड बैंक से जानकारी मिली कि यहां ब्लड की कमी है। इसी के मद्देनजर मदर्स डे पर इस दिशा में प्रयास शुरू किया गया। उन्होंने लोगो से अपील कि जिले में केवल एक ब्लड बैंक है। अगर ब्लड की यहां भी कमी रहेगी तो लोगों को इसका कैसे लाभ मिलेगा। जिसके लिए जरूरत है कि सभी स्वस्थ लोग अपना ब्लड डोनेट करे ताकि खून की कमी से किसी की जान न जाये। मौके पर श्री झा के अलावे शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेश जैन, हर्षित कौशिक, डॉ कुमार प्रतीक सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। मौके पर वार्ड पार्षदों मनीष कुमार सिंह, गगन ठाकुर, शिवजी कामत, मिथिलेश मंडल, वार्ड प्रतिनिधि शंकर मंडल, सुनील सिंह, समाजसेवी नवीन गुप्ता आदि मौजूद थे।
मदर्स डे के मौके पर सदर अस्पताल में नप क्षेत्र के वार्ड पार्षदों द्वारा किया गया रक्तदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं