सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेंही योगाश्रम भवन में सोमवार की रात संतमत के अनुयायियों की बैठक हुई। विंदेश्वरी भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महर्षी मेंही परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 22 मई को आयोजित जयंती समारोह की रूप रेखा तैयार की गई। समारोह को सफल बनाने के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजनकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार जयंती के अवसर पर प्रातः छह बजे प्रभातफेरी सह शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी। जिसमें सैकडों की संख्या में संतमत के अनुयायी और बाजारवासी शामिल होंगे। श्री भगत ने बताया कि प्रभात फेरी सह शोभा यात्रा के बाद सुबह आठ बजे से 10 बजे तक स्तुति, ग्रंथ पाठ तथा प्रवचन का कार्यक्रम होगा। वहीं अपराह्न दो बजे से ध्यानाभ्यास तथा तीन बजे से संध्या पांच बजे तक भजन कीर्तन के साथ प्रवचन किया जाएगा। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है। बैठक में रमेश प्रसाद भगत, अरविंद भगत, मुकेश कुमार, रमेश साह, भोगानंद राजा, विवेकानंद मेनन, रामस्वरूप सिंह, वीरेंद्र साह, उपेंद्र सिंह, कैलू सिंह, मनीष भगत, ई अमित कुमार, शिवचंद्र दास, रमण भगत, पंकज साह, छोटक सिंह, प्रशांत राज आदि शामिल हुए।
छातापुर : महर्षि मेहीं परमहंस जी की जयंती पर भजन-कीर्तन व प्रवचन का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं