• भीमपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक के समीप पुलिस ने की कार्रवाई, भागने के दौरान विशनपुर गुलामी में खंभा व पेड़ से टकराया
सुपौल। भीमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह तस्कर को खदेड़कर नौ कार्टन में पैक 81 लीटर शराब बरामद किया है। शराब प्लास्टिक की बोरियों में भरे थे। इस दौरान शराब ढोने में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक भी कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक पर पुलिस तस्कर को दबोचने के लिए मुस्तैद थी। इसी दौरान कोसी पूर्वी मुख्य नहर के रास्ते लाल रंग की बाइक आती दिखी। नजदीक आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन तस्कर बाइक लेकर बेतहाशा पश्चिम दिशा की ओर बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर गुलामी की ओर भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा किया तो आगे जाकर तस्कर ने संतुलन खो दिया और उसकी बाइक विशनपुर गुलामी वार्ड नंबर 10 के समीप बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पेड़ से जा टकराई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल तस्कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम वार्ड नंबर 04 निवासी ताराचंद पासवान का 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार पासवान बताया जा रहा है। जिसे गंभीर घायलावस्था में पुलिस ने नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर किया गया है जहां वह फिलहाल इलाजरत है। इधर, मामले की सूचना पर बलुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तस्कर द्वारा छोड़ा गया शराब सहित बाइक कब्जे में लेकर भीमपुर थाने को सुपुर्द किया है।
ग्रामीण बोले-पुलिस के खदेड़ने के क्रम में तेज रफ्तार में बाइक भगा रहा था तस्कर, पहले खंभा फिर पेड़ से टकराई बाइक
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के खदेड़ने के क्रम में तस्कर इतनी तेज रफ्तार में बाइक भगा रहा था कि वह अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराया और फिर पेड़ में जा लगा। इसके बाद तस्कर घायलावस्था में अचेत होकर गिर गया और बाइक उसके ऊपर थी। पुलिस ने उठाया तो तस्कर का सिर फटा हुआ था। बताया कि बाइक दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद उस पर लदी प्लास्टिक की चार बोरियां फट गई और शराब सड़क के किनारे बिखर गया। बताया कि कुछ और लड़के बुलेट पर लाइनर के रूप में थे जो घटना को देखते ही फरार हो गए। मामले में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना पर कुशवाहा चौक के समीप से 81 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद किया गया है और एक हीरो ग्लैमर बाइक को कब्जे में लिया गया है। बताया कि भागने के क्रम में तस्कर की बाइक से पेड़ से टकरा गई जिसमें वह चोटिल हो गया है। फिलहाल वह अररिया सदर अस्पताल में इलाजरत है।
कोई टिप्पणी नहीं