सुपौल। एनएच 57 सड़क पर बुधवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव के समीप सड़क हादसे में पिकअप की ठोकर से एक अज्ञात 40 वर्षीय विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चिकनी गांव के समीप सुबह करीब 07 बजे में सिमराही से निर्मली की ओर कपड़ा लदा एक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में जा रहा था। तभी सड़क पार करने के क्रम में एक 40 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति और दूसरा बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी 28 वर्षीय इंद्रदेव यादव चाय पीकर सड़क पार कर रहा था, उसी क्रम में पिकअप गाड़ी ने दोनों व्यक्ति को ठोकर मार दिया। इसके बाद पिकअप गाड़ी पलट गई। घटना में पिकअप की ठोकर से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप पलटने से पिकअप के अंदर इंद्रदेव यादव के दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से इंद्रदेव यादव को पिकअप के अंदर से निकाला गया। घटना को लेकर घायल इंद्रदेव यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां डॉ मोसीम रजा ने घायल इंद्रदेव यादव का इलाज किया। इलाज के बाद घायल का हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल सुपौल में डॉक्टर ने घायल इंद्रदेव यादव को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को आधा घंटा के लिए जामकर प्रदर्शन किया। हालांकि जाम स्थल पर पहुंचे भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर पिकअप गाड़ी यूपी 15 ईटी/8559 को जब्त कर थाना लाया गया है। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। मृतक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान होने के बाद उनके परिजन को लाश सुपुर्द कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर घायल इंद्रदेव यादव के पिता राजेंद्र यादव के आवेदन के आलोक में पिकअप गाड़ी और गाड़ी चालक के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 119/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं