सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 ठठेरी टोला में मंगलवार को आर्थिक तंगी जूझ रहे अजय कुमार साह की 22 वर्षीया पत्नी माधुरी देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि माधुरी देवी मद्रास में मजदूरी कर रहे अपने पति अजय कुमार साह से मोबाइल पर बात कर रुपये की डिमांड की। इस पर उनके द्वारा कहा कि अभी हम बीमार हैं चार हजार रुपये भेज रहे हैं कुछ दिनों के बाद फिर रुपये भेज देंगे। इस बात पर माधुरी देवी ने कहा कि समस्ता फाइनेंस से ग्रुप लोन जो लिए है, उसे भी देना पड़ेगा। अगले माह रुपया देने की बात कहकर अजय कुमार साह ने फोन काट दिया। इसी बात से गुस्से में आकर माधुरी देवी ने जहर खा लिया। बाद में परिजनों द्वारा उन्हें अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुं चकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
त्रिवेणीगंज : आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं