सुपौल। भारतमाला परियोजना के तहत बंद पड़े कार्य में लोकल मजदूर से काम करवाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने कोसी कमिश्नरी के आयुक्त के नाम एक ज्ञापन समर्पित किया। सौपें ज्ञापन में श्री झा ने कहा है कि ज्यादातर बाहरी मजदूर से काम लिया जा रहा है। यह इस क्षेत्र के लिए दुख की बात है। जबकि यहां भी बेरोजगार और बेरोजगारी चरम पर है। कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोकल मजदूर को रखा जाए, जिससे क्षेत्र में हो रहे काम से स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा और कुछ दिनों के लिए पलायन पर रोक लग सकेगा। कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता आंदोलन के लिये बाध्य हो जायेंगे।
लोकल मजदूर से काम करवाने की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं