सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी व प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला भीमपुर में सहायक शिक्षक आशीष कुमार सोनू मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी सोनू को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी शिक्षक के भाई गुड्डू भगत ने बताया कि पूर्वाह्न काल सोनू विद्यालय से बाइक से अकेले घर लौट रहा था, इसी क्रम में एसएच 91 पर पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर के समीप पीछे से आ रहे असंतुलित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद वह बाइक सहित हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बताया कि सोनू हेलमेट पहले हुआ था, अन्यथा हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी। उसके हाथ व पैर में गंभीर जख्म हो गया है। समुचित इलाज के लिए पूर्णिया स्थित एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
छातापुर : सड़क हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी, सीएचसी में चल रहा इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं