Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : बैठक में जन सुराज की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का लिया निर्णय



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित शिव गुरुकुल परिसर में मंगलवार को जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अभय कुमार सिंह एवं संचालन मंजर आलम ने किया। बैठक में पंचायत कमेटी की रूपरेखा और आगामी पदयात्रा के रूट मैप तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने जन सुराज की विचारधारा को सही बताया और इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए। बैठक में मो अंसार ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड में 2008 की कुसहा त्रासदी के बाद विकास ठप पड़ गई। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति काफ़ी दयनीय है। लोगों को आगे आने की जरुरत है। समय के साथ बदलाव लाने की जरुरत है। जब तक लोग अपनी सोच में परिवर्तन नहीं लाते तब तक विकसित समाज, विकसित बिहार और विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। प्रखंड स्तरीय कार्यवाहक समिति की बैठक में दीपक कुमार मिश्रा, भगवानपुर सरपंच बीरेंद्र पासवान, कृष्ण कुमार राम, योगेंद्र चौपाल, अब्दुल लतीफ, समसीर आलम, मुन्नी देवी, चंद्रशेखर कुमार कर्ण, मदन साह, रमेश पोद्दार, उमेश कुमार, राकेश पासवान, अजय कुमार यादव, विकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे। संयोजक सह भीमनगर पंचायत के सरपंच दुर्गानंद सिंह ने बताया कि आज बैठक के दौरान 104 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है।



कोई टिप्पणी नहीं