Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तेजस्वी यादव पर PK का बड़ा पलटवार, बोले - क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे और लालू यादव के लड़के हैं इसलिए जाति के नाम पर नेता बन ऊलजलूल बात कर बकवास ही करेगा



पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा। कहा कि इन लोगों को क्या मतलब है इन सब चीजों से, गए उलूल-जलूल बकवास करते हैं, लोगों को जाति-धर्म में बांटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी-मजबूरी में वोट दे देते हैं उसके बाद नेता बनकर ज्ञान दे रहा है। तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल आदमी है। वह क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे। लालू यादव के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं। लालू जी के लड़के हैं इसलिए RJD के नेता हैं।

समाज का जो दबा-कुचला वर्ग है, जिसका वे दावा करते हैं कि उनको आवाज दे रहे हैं, आप उन्हें मौका दीजिए। अगर, तेजस्वी यादव खुद से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ले लेते और जो मुस्लिम मंत्री हैं जिन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार दिया गया है अगर वे गृह मंत्री हो जाते तो इससे उन्हें कौन रोक रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं