सुपौल। सहरसा में बीए पार्ट वन में पढ़ रहे छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत के थरिया गांव वार्ड नंबर 02 निवासी महेश्वरी यादव के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार मैट्रिक पास कर वर्ष 2020 में सहरसा पढ़ाई करने के लिए चला गया। इसी दौरान सोमवार की दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि अभिषेक अपने ही कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ है। अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार यादव ने बताया कि उसके भाई अभिषेक का गांव में ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। इसकी सूचना के बाद उनलोगों ने विचार-विमर्श कर 31 जनवरी को उस लड़की से शादी करने का फैसला भी किया था। उसके बाद अचानक सोमवार की दोपहर पता चला कि उसके छोटे भाई की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर शनिवार की शाम सहरसा स्थित उसके डेरा पर जाकर उसे समझा-बुझा कर आए थे कि 31 जनवरी को उनकी शादी मंदिर में ही कर दी जाएगी। जहां मृतक ने उसे बताया था कि लड़की की माता सरस्वती देवी, भाई अमरेंद्र कुमार और अन्य पिपरा थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार के द्वारा उसे बार-बार फोन कर हमेशा डराते धमकाते रहता था कि अगर तुम इस लड़की से शादी करोगे तो तुम्हें और तुम्हारे खानदान को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने इसकी अंशाका जातते हुए कहा है कि उन्हीं लोगों के प्रताड़ना से उसका भाई बेबस होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह पुत्र से बात भी हुई थी। जहां उन्होंने सब कुछ ठीक-ठाक बताया था। कहा कि सोमवार को 9:00 बजे सुबह वह ट्यूशन पढ़कर कमरे में पहुंचा था। वहीं उनके साथी लगभग 11:00 बजे ट्यूशन पढ़कर आए तो अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था। कमरे के अंदर झांक कर देखा तो अभिषेक फांसी के फंदे से लटका हुआ था। इधर सहरसा पुलिस लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद माता सुदामा देवी, भाई मुकेश कुमार यादव सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
किशनपुर : 31 जनवरी को युवक की होनी थी शादी, फंदे से लटका मिला शव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं