Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शनि मंदिर परिसर में रामोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा, विजय महामंत्र एवं सामूहिक पाठ का हुआ आयोजन

सुपौल। रामदास अखाड़ा सह शनि मंदिर में सोमवार को रामोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा, विजय महामंत्र एवं सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ यजमान रंजन चौधरी एवं रूबी कुमारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वहीं अयोध्या श्रीराम मंदिर का सभी कार्यक्रम लोगों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। संध्याकाल में मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरूष शामिल हुए। नलिन जायसवाल ने कहा कि आज सदियों पुराना सपना साकार हुआ। पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया में जबरदस्त आनंद और उत्साह का दृश्य है। सभी श्रद्धालु रंगोली, भगवा ध्वज से अपने घर मंदिर को सजाया एवं अबीर का तिलक एक-दूसरे को लगाया। वहीं घरों में तरह तरह का पकवान बनाया गया। कार्यक्रम में एकल अभियान हरि कथा प्रसार योजना के भाग व्यास राम उद्गार दास, अंचल व्यास रमण शरण दास, संच व्यास अर्चना दीदी, संच व्यास संगीता दीदी, प्रभाग रथ योजना प्रमुख हरेराम यादव, उदय कुमार, उमेश यादव, डोमी यादव ,अभिषेक, विकास, मंदिर के अध्यक्ष रामाधीन ठाकुर, सचिव मणिकांत कामत, व्यवस्थापक हीरा लाल कामत, पूनम जायसवाल, योगमाया देवी, कृत्यानंद कामत, मीणा देवी, सिंधु कुमारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
 


कोई टिप्पणी नहीं