सुपौल। जदयू के दिलेश्वर कामैत सुपौल लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हैं। एनडीए प्रत्याशी श्री कामैत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी
राजद के चंद्रहास चौपाल को 01 लाख 69 हजार 803 मतों से पराजित किया। जदयू प्रत्याशी को 05 लाख 95 हजार 35 मत प्राप्त हुए। जबकि राजद के प्रत्याशी को 04 लाख 25 हजार 235 मत हासिल हुआ। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता को 51 हजार 527 मत मिले। श्री कामैत की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थक एवं एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी। वहीं कई जगह खुशी के इस क्षण में मिठाई भी बांटे गये। कार्यकर्ताओं ने एनडीए की इस बड़ी जीत पर हर्ष का इजहार किया।
स्थानीय बीएसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को मतगणना का कार्य सुबह 08 बजे प्रारंभ किया गया। जो शाम करीब 07 बजे तक संपन्न हुआ। मतगणना को लेकर केंद्र पर अलग-अलग छह हॉलों में मतगणना की व्यवस्था की गयी थी। जहां इस लोकसभा क्षेत्र के सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर, निर्मली एवं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग हॉलों में मतगणना की जा रही थी। सभी मतगणना हॉल में 14-14 मतगणना टेबुल लगाए गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं