Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : 05 लाख की लागत से बनाये गये अतिरिक्‍त वर्ग कक्ष का आंधी में उड़ा चदरा



सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात आयी आंधी में उर्दू मध्य विद्यालय कदमपुरा का चदरा उड़ गया। विद्यालय में स्कूली बच्चों के पठन पाठन के लिए हाल ही में पांच लाख की लागत से अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण किया गया था। विद्यालय प्रधान सत्यनारायण मंडल ने बताया कि स्कूली बच्चों के समुचित ढंग से पठन पाठन को लेकर करीब तीन माह पूर्व विभाग द्वारा पांच लाख की लागत से छत के ऊपर अतिरिक्त वर्ग कक्ष (प्रिफेब स्ट्रक्चर) का निर्माण करवाया गया था। जिसमें स्कूली छात्र अपना पठन पाठन कर रहा था। लेकिन शनिवार के रात आयी आंधी में उक्त वर्ग कक्ष का छत उजड़ गया। जिससे अब बच्चों के पठन पाठन में पुनः परेशानी होगी। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस आंधी में आस-पास के किसी व्यक्ति के घर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में चदरा से बनाया गया उक्त अतिरिक्त वर्ग कक्ष के गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है।



कोई टिप्पणी नहीं