सुपौल। अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर मूल्यांकन केन्द्र पर घोर धांधली, अनियमितता, मूल्यांकन केन्द्र की गरिमा एवं विश्वविद्यालय नियम-परिनियम को ताख पर रखकर प्रभारी प्राचार्य सह-मूल्यांकन निदेशक डॉ जयदेव प्रसाद यादव एवं मुख्य समन्वयक अशोक कुमार यादव द्वारा वरीयता को दरकिनार करते हुए अपने चहेते को मुख्य परीक्षक एवं सह-परीक्षक बनाकर केन्द्र पर खुलेआम पैसा और पैरवी का खेल किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर डिग्री महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) चंद्र प्रकाश यादव ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति, उपकुलपति, कुल सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। दिये आवेदन में बताया है कि प्रभारी प्राचार्य सह-मूल्यांकन निदेशक एवं मुख्य समन्वयक द्वारा अपने से हीं पैरवी का बड़ा-बड़ा लिस्ट लेकर पैसा उगाही कर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा। साथ ही चार दिन कॉपी जांच करवाकर सभी शिक्षकों को रीलिव कर दिया और सारे कॉपी लोकल लोगों से जांच करवाकर पैसों की उगाही किया गया, जो धोर आपत्तिजनक है।
बताया कि प्रभारी प्राचार्य से शिकायत करने पर खुलेआम बताया कि 'मैं मूल्यांकन केन्द्र बहुत खर्च करके लाया हूँ, वैसे नहीं बना है। जैसा मन होगा, उस ढंग से मूल्यांकन केन्द्र चलाएगें, जिसे काम करना है करें अन्यथा चले जाये' । बताया कि ऐसे प्रभारी प्राचार्य जो वरीय और कनीय शिक्षक का मतलब नहीं समझता हो, जो बिहार कॉलेज सेवा आयोग के कमीशन शिक्षक एवं सेवा सामांजित शिक्षक में अंतर नहीं समझता हो, वैसे प्रभारी को मूल्यांकन निदेशक बनाना अतिशयुक्ति नहीं है। आवेदन में बताया है कि प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय के आंतरिक श्रोत के 70 प्रतिशत राशि और अनुदान की राशि को अपने चहेतों के बीच बंदरबाँटकर, लुटकर खा रहे हैं, जिसके कारण कॉलेज कर्मियों के द्वारा केस किया गया है, वैसे भ्रष्ट प्रभारी को मूल्यांकन केन्द्र देना हास्यप्रद है।
बताया कि पूर्व की भांति की तरह तीनों जिला मधेपुरा, सुपौल, सहरसा का मूल्यांकन केन्द्र विश्वविद्यालय पीजी नॉर्थ कैंपस में चलता था, जहाँ शिक्षकों को पैसा और प्रतिष्ठा दोनों मिलता था, उसी तर्ज पर तीनों जिला का मूल्यांकन केन्द्र विश्वविद्यालय के पी०जी० नॉर्थ कैम्पस में देने की कृपा की जाय। ताकि मूल्यांकन केन्द्र की गरिमा विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा एवं शिक्षकों का मान-सम्मान बचा रहें।

.jpg)

कोई टिप्पणी नहीं