सुपौल। स्वच्छता आंदोलन से जुड़े नगर परिषद क्षेत्र के उत्तर हटखोला रोड निवासी समाजसेवी कृष्ण ने भारत सरकार के रेल मंत्री को एक आवेदन देकर जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज रेलवे ढ़ाला के समीप नगर परिषद द्वारा जमा किये जा रहे कचरा को हटवाने की मांग की है। दिये आवेदन में बताया है कि जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पारा मेडिकल कॉलेज ढ़ाला के समीप पूरब में रेलवे की जमीन है। वहां पर नगर परिषद द्वारा सारा कूड़ा-कचरा जमा किया जाता है। जिस कारण चारों तरफ गंदगी फैल रही है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इससे छात्र-छात्राओं व रेल यात्रियों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई प्रकार की बीमारी फैल सकती है। उन्होंने आवेदन में डीआरएम को आदेश दिया जाय कि कूड़े को मिट्टी से ढकवा कर वहां पौधा लगाया जाय। साथ ही नगर परिषद को आदेश दिया जाय कि उस स्थान पर कूड़ा जमा नहीं करें।
रेलवे ढ़ाला के समीप फेंके जा रहे कचरा हटवाने की मांग को लेकर रेल मंत्री को सौंपा आवेदन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं