Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : 18 चक्‍का वाली ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई खादी भंडार के समीप मंगलवार की देर रात बालू लदे 18 चक्का ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर में ऑटो सवार चालक सहित चार लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि दो बुरी तरह जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बालू लदे ट्रक बीआर 50 जी 9373 और सवारी से भरे ऑटो बीआर 50 पी 1259 की इतनी जोरदार टक्कर हुई की ऑटो के परचखे उड़ गए। घटना में एक महिला की लाश ऑटो में अटक गई, वहीं अन्य दो की लाश ऑटो के दोनों ओर, जबकि एक की लाश ट्रक के चक्के में दब गई। घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जाती है। घटना में मरे चारों मृतक प्रखंड क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ही ट्रक का चालक और खलासी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ट्रक और क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है। बताया कि यह घटना उस समय घटी, जब बालू लदा ट्रक पिपरा से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा जदिया से आ रहा सवारी भरा ऑटो की बीच सड़क में ही आमने-सामने में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर वार्ड नंबर 04 निवासी स्व यदु पासवान के 55 वर्षीय पुत्र रामगोविंद पासवान, महेशुआ वार्ड नंबर 14 निवासी राजदेव दास की 35 वर्षीय पत्नी ममता देवी, स्व देवन दास की 50 वर्षीय पत्नी बिजली देवी और ऑटो चालक महेशुआ बेला वार्ड नम्बर 09 निवासी स्व कैलाशी शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र सियाराम शर्मा की मौत हो गयी। वहीं महेशुआ वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनंदन यादव की 56 वर्षीय पत्नी सुखनी देवी और महेशुआ बेला वार्ड नंबर 13 निवासी स्व शिवचरण मंडल के 50 वर्षीय पुत्र कृष्णदेव मंडल बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक सत्य नारायण राय, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
     

कोई टिप्पणी नहीं