सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुंशी पिपराही बीओपी के जवान एवं वीरपुर पुलिस ने परमानंदपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर 47 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसे आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बोर्डर संख्या 201/01 के क्षेत्र में परमानंदपुर गांव के एक घर में गांजा रखा हुआ है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए वीरपुर पुलिस के साथ साझा किया गया और रेड पार्टी का गठन किया गया। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महिला कार्मिक समेत पांच जवान के साथ वीरपुर पुलिस के एक कार्मिक चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। रेड पार्टी के द्वारा विधिपूर्वक घर की तलाशी ली गई तो दो बोरी बरामद हुईं। जिसमें प्लास्टिक पैकेट में गांजा जैसा प्रतीत होने वाला समान मिला। स्वान सुगंध एवं ड्रग डिटेक्शन किट से उसकी पुष्टि गांजे के रूप में की गई एवं वजन 47 किलोग्राम पाया गया। अग्रेतर कार्रवाई के लिए जब्त गांजा और पकड़े गए तस्कर को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
बॉर्डर क्षेत्र में एसएसबी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से बरामद किया गया 47 किलो गांजा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं