Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : गुप्‍त सूचना के आधार पर 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्‍कर गिरफ्तार



सुपौल। राघोपुर पुलिस ने रेलवे ढाला के समीप 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्‍कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्‍कर अपने बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर सिमराही की ओर से गनपतगंज की ओर जा रहा था। बताया कि सूचना के आलोक में एसआई आरबी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर राघोपुर रेलवे ढाला के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में सिमराही की ओर से आ रहे एक बाइक चालक को जब रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक ने गाड़ी को धुमाकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उक्त बाइक को धर दबोचा। जिसके बाद उसकी तलाशी लिए जाने पर बाइक की डिक्की से कुल 48 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्‍कर की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा वार्ड नंबर 08 निवासी अभिमन्यु कुमार के रूप में किया गया। वहीं बरामद शराब की गिनती किए जाने पर एसी ब्लैक ब्रांड का अंग्रेजी शराब 375 एमएल वाला 30 पीस, 180 एमएल वाला 15 तथा 750 एमएल वाला 3 पीस बरामद किया गया। इसके अलावा शराब कारोबारी का प्रयुक्त किया जा रहा बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर बीआर 38 के 7503 को भी जब्‍त कर लिया गया। बताया कि शराब कारोबारी के विरुद्ध कांड दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं