सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक किसान की बिजली करेंट से मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत स्थित राजपुर वार्ड नंबर नंबर 04 निवासी कमलेश्वरी राम शनिवार की सुबह मजदूरी करने गए थे। जहां मोटर से पटवन करने के दौरान उन्हें नंगे तार से बिजली करेंट लग गई और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पिपरा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रामपुर पंचायत के राजपुर वार्ड नंबर 4 में बिजली करेंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
पिपरा : पटवन करने के दौरान करेंट लगने से एक किसान की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं