सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के सामने शनिवार की रात एक किराना दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकान के पीछे का दीवाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। लालपट्टी वार्ड नंबर 17 निवासी पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह करीब बारह बजे रात में दुकान बंद कर घर चले गए। जब रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का पीछे से दीवाल करीब दो फुट टूटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि दुकान से चोरों ने सरसों का तेल 08 टीना, चीनी का बोरा, चायपत्ती, ठंडा समेत अन्य किराना सामानों की चोरी कर ली। बताया कि चोरों द्वारा पचास हजार रुपए से अधिक के सामान की चोरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद घटना की छानबीन की जाएगी।
त्रिवेणीगंज : दुकान का दीवाल तोड़ कर करीब 50 हजार के सामानों की हुई चोरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं