Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : आंधी के साथ जम कर हुई बारिश, कई कच्‍चें घरों को पहुंचा नुकसान



सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। हवा और बारिश के झोंके ने तूफान का रूप ले लिया। एस दौरान तकरीबन एक घंटे तक मेघ गर्जन व तड़के की तड़तड़ाहट का दौर भी चलता रहा। आंधी और बारिश से विभिन्न गांवों में कई कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गये और टीन का छपड़ उड़ गया। छोटे-बड़े दर्जनों वृक्ष धरासायी हो गये। विद्युत विभाग को भी भारी नुकसान पहुंचा है। संचरण लाइन व केबल तार सहित दर्जनों खंभा गिर गया। हांलाकि भीषण गर्मी के बीच हवा और बारिश से लोगों को भारी राहत मिली। संयोग था कि यह प्राकृतिक आपदा रात्रिकाल आया था। लोगबाग अपने घरों के अंदर थे। अन्यथा आंधी-तूफान से जानमाल को भारी नुकसान हो सकता था।  

कोई टिप्पणी नहीं