सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोरियापट्टी स्थित मां लाखो देवी पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को पूर्णिया के पूर्व विधायक क्रांतिकारी नेता कॉमरेड अजित सरकार की 26 वीं शहादत दिवस मनाई गई। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया कॉमरेड राजेश कुमार ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में गरीब मजदूरों ने शिरकत की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते श्री कुमार ने देश की स्थिति से जनता को आगाह करते हुए कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली सरकार इतने बुरे दिन ला दिए कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी एवं साम्प्रदायिक तनाव के दौर से गुजर रहा है। सीपीएम जिला मंत्री भोला यादव ने कहा कि अजित सरकार के शहादत से सुर्ख ये लाल झंडा बुलंदी और ताकत से जनसंघर्षों की मशाल लेकर आगे बढ़ता रहेगा। इस मौके पर महिला नेत्री नीतू सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, सदानंद राम, जगदेव यादव, बेचन यादव, शंभु पासवान, संतोष संत, संतोष ठाकुर, बिनोद यादव, दिलीप यादव, भोला मेहता, राजेश पासवान, ब्रजेश कुमार, रमेश पासवान आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : पूर्व विधायक सह कॉमरेड नेता अजीत सरकार की मनायी गयी शहादत दिवस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं