सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने वीरपुर-बसमतिया मुख्य मार्ग में हहिया धार के समीप एक बाइक सवार को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान 80 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को चिन्हित स्थल पर भेजा गया। जिसके थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार दो वहां पहुंचे तो उसकी तालाशी ली गई। तालाशी के क्रम में बाइक पर बोरी में रखें 80 बोतल शराब पाई गई। जिसे थाना लाया गया और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की गई। उसके बाद पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही निवासी 19 वर्षीय सुनील कुमार और करजाइन थाना क्षेत्र के बेरदह निवासी 20 वर्षीय अभिनंदन कुमार के रूप में की गई।
वीरपुर : शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर धराया, भेजा गया जेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं