सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 327ई सड़क पर बघला पुल से पहले धर्मकाटा के समीप रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार पर सवार चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये। रात्री गश्ती पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को देख वहां पहुंचा तो देखा कि कार में सवार चारों युवक खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सुपौल भेज दिया। जिसमें दो युवक की मौत सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में हो गई। बताया गया कि पिपरा थाना क्षेत्र के चारों युवक मेला देखने त्रिवेणीगंज जा रहे थे। तभी बघला पुल के समीप धर्मकाटा के पास लगी एक हाईवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कार का रफ्तार ज्यादा होने के चलते टक्कर इतना जोरदार था कि कार के पड़खच्चे उड़ गए।
मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 09 निवासी यदुनंद ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार ठाकुर व रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 निवासी ई उमेश मंडल का छोटा पुत्र 23 वर्षीय ज्ञानसू मयंक उर्फ छोटू के रुप में हुई। वहीं गंभीर रूप से घायलों में थुमहा पंचायत के बेलोखरा वार्ड नंबर 05 निवासी पप्पू प्रभाकर के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार व दूसरा बसहा पंचायत के नवीन वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है। दोनों घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं