Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीओ और आरओ की कार्यशैली से नाराज जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रमुख को सौंंपा आवेदन, कहा-इन अधिकारियों के संरक्षण में बिचौलियाि‍गरी हावी

सुपौल। सदर अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी की कार्यशैली से असंतुष्ट सदर प्रखंड क्षेत्र के पंचायती राज जनप्रतिनिधि ने सोमवार को प्रखड प्रमुख को आवेदन दिया। दिये आवेदन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सदर अंचल के राजस्व अधिकारी के संरक्षण में बिचौलियागिरी हावी है। कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कहा कि राजस्व कर्मचारी द्वारा हल्का आवंटित होने के बाद भी विभिन्न जगहों पर प्राइवेट जगह में दरबार सजाकर रैयतों को उनके पैतृक जमीन में बड़ी-बड़ी गड़बड़ी बताकर पहले मानसिक फिर आर्थिक रूप से दोहन करते हैं। इतना ही नहीं अंचल अंतर्गत व‍िभिन्न पंचायतों में आगजनी की घटना में राहत पैकेज एवं अवैध चेक बांट दिया जाता है। कहा है कि अंचल में रैयतों द्वारा अपने अधिकारों को आवाज उठाने की स्थिति में महिला अधिकारी के होने की बात कह कर झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी जाती है। लोकतंत्र में अपने अधिकार पाने के लिए उचित आवाज उठाने पर अधिकारी के डर से आम रैयतों में भारी डर बना रहता है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने आरओ एवं सीओ के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग प्रखंड प्रमुख से की है।


कोई टिप्पणी नहीं