सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी ने बुधवार को स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु जागरूक कर शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि नशा पान अथवा धुम्रपान समाज के लिए अभिशाप है। इसको जड़ से मिटाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। कहा कि जब हम घर में अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के लोगों को नशा से हानि के लिए जागरूक नहीं करेंगे, तब तक हम स्वस्थ्य, समृद्ध व शिक्षित समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सभी स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया और कहा कि अपने जीवन में नशापान अथवा धुम्रपान नहीं करेंगे एवं परिवार एवं समाज के लोगों को भी नशा नहीं करने हेतु जागरूक करेंगे। मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, नारायण पंडित, संजीव कुमार, रंजना कुमारी अपूर्व कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : नशा मुक्ति के लिए शिक्षिका ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, दिलायी शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं