सुपौल। राहुल गांधी को विपक्ष के नेता चुने जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ शहर के महावीर चौक पर मिठाई बांट कर खुशी मनाया। मौके पर श्री झा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी को विपक्ष के नेता चुने जाने से देशहित में हर समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री जी को जागते रहेंगे। युवाओं के रोजगार का मुद्दे, संविधान बचाने की बात, महंगाई, भ्रष्टाचार, अग्निवीर योजना को समाप्त करने आदि मुद्दा सदन में उठाते रहेंगे। इससे देश हित में काफी काम होगा। कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा गठबंधन की सरकार सिर्फ जातिवाद व धर्म के नाम पर राजनीति करती है। कहा कि राहुल गांधी पूरे देश के एक-एक व्यक्ति को साथ लेकर चलने का काम करते हैं और सभी के हित में आवाज उठाने का काम करते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष के नेता चुने जाने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं