सुपौल। बाइक की ठोकर से बीते सोमवार की देर शाम गंभीर रूप से जख्मी त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 निवासी हरि नारायण भगत की मौत बुधवार को ईलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार मृतक बुजुर्ग चाय बेचकर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे। उनकी पत्नी सहित बच्चों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए थे। मालूम हो कि सोमवार की देर शाम 60 वर्षीय हरिनारायण भगत त्रिवेणीगंज बाजार से सब्जी लेकर पैदल घर जा रहे थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।
बाइक की ठोकर से जख्मी बुजुर्ग की तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं