सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा गुरुवार को सदर प्रखंड के परसरमा चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर किया। जिसके बाद आयुक्त सहरसा को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। दिये ज्ञापन में कहा है कि भारत माला परियोजना के तहत बनने वाले सड़क में लोकल मजदूर से काम कराया जाय। साथ ही सड़क में जितने भी गैर मजरूवा खास के भूमिदाता को उचित मुआवजा का भुगतान एवं सड़क किनारे पूर्व से बसे भूमिहीनों को राज्य सरकार द्वारा घोषित पांच डिसमिल जमीन और आवास की समुचित व्यवस्था करायी जाय। श्री झा ने कहा कि यह क्षेत्र कोसी इलाका है और यहां से काफी पलायन होती है। यहां जब कार्य चल रहा है तो यहां पर यहीं के मजदूर को रखा जाय। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे बाहरी मजदूरों को हटाने की मांग की। कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे और भी आंदोलन किया जायेगा।
भारत माला परियोजना के तहत बन रहे सड़क में लोकल मजदूरों से काम कराने की मांग को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं